अब खेल में कमाएं नाम: जानें बच्चे कैसे प्रोफेशनल क्रिकेट में बना सकते हैं अपना करियर

# ## National

(www.arya-tv.com) एक समय अभिभावक चाहते थे कि उनका बच्चा पढ़ाई करके बड़ा नाम कमाए, लेकिन अब उनकी सोच बदलनी लगी है। आइपीएल जैसी लोकप्रिय लीग के जरिए जिस तरह छोटे शहरों के क्रिकेटर सामने आकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं, उससे दूसरे पैरेंट्स भी चाहने लगे हैं कि उनका बच्चा भी एक-न-एक दिन नीली जर्सी जरूर पहने। जानें बच्चे कैसे प्रोफेशनल क्रिकेट में अपने को आगे बढ़ाकर नाम कमा सकते हैं।

प्रमुख क्रिकेट अकादमी

– राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु

– कर्नाटक इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट, बेंगलुरु

– सहवाग क्रिकेट अकादमी, झज्जर

– मदन लाल क्रिकेट अकादमी, दिल्ली

– जयपुर क्रिकेट अकादमी, जयपुर

– नेशनल स्कूल आफ क्रिकेट, देहरादून

– वीबी क्रिकेट अकादमी, चेन्नई

– वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी (वीसीए), मुंबई

– एलबी शास्त्री क्रिकेट अकादमी, दिल्ली

– सानेट क्रिकेट क्लब, दिल्ली