बारिश के बाद AQI में आया बड़ा सुधार… दिल्ली- NCR को मिलने लगी अब सांस भर हवा

# ## Environment

(www.arya-tv.com) दिल्ली-एनसीआर में कल से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में बारिश और हल्की हवा चलने से मौसम साफ होने लगा है. बीते 15 दिनों से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) जो बिगड़ गई थी, उसमें काफी सुधार देखने को मिल रहा है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का आसमान साफ है और विजिबिलिटी भी ठीक हो गई है. इससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा प्रभावित नहीं हुई है. दिल्ली के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है. पीएम 2.5 का लेवल 170 के आसपास और पीएम-10 का स्तर 100 की नीचे पहुंच गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता जो ‘गंभीर’ श्रेणी में थी वह अब लगभग ठीक श्रेणी में पहुंच गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से बर्फबारी हो रही है. इसका असर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित पूरे नॉर्थ इंडिाय में देखने को मिल रहा है. आईएडी ने गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. अगर बात दिल्ली की करें तो नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली में वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. इसी तरह एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़ और गाजियाबाद के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश से आई दिल्लीवालों की खुशखबरी
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के लिए गुरुवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के कांगड़ा, धौलाधार, त्रियुंड में ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, धर्मशाला शहर और नीचले इलाकों में झमाझमा बारिश हुई है. इसका असर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के इलाकों में दिख रहा है.