आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को नहीं डालनी पड़ेगी जोखिम में जान, नोएडा फायर डिपार्टमेंट ने किया ये कमाल

# ## Technology

(www.arya-tv.com) आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं. आगजनी की इस समस्या को देखते हुए नोएडा फायर डिपार्टमेंट एक अलग तरीके के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. नोएडा में आगजनी की घटना से निपटने के लिए नोएडा फायर डिपार्टमेंट ने एक हाईटेक रोबो का बुधवार को परीक्षण किया. इस रोबो के जरिए हाईराइज सोसाइटियों और इंडस्ट्रियों में लगी आग पर काबू पाने में काफी सहायता मिलेगी.

कई बार देखने को मिला है कि आग के काफी भीषण होने के चलते फायर कर्मियों का उनके पास तक पहुंच पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में अगर एक हाईटेक रोबोट आग के पास तक पहुंच कर उस पर काबू पाएगा तो आग बुझाने में काफी आसानी होगी. बुधवार को नोएडा के सेक्टर 2 फायर स्टेशन पर रोबोट सिस्टम से तैयार की गई मशीन का डेमो किया गया, जिसमें यह देखा गया कि इस मशीन में कई खूबियां हैं, जो आग पर काबू पाने में काफी सहायक होंगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है मशीन 
इस हाईटेक रोबो के बारे में बताया गया कि, यह मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 360 डिग्री तक घूम सकती है और 100 मीटर से आगे तक पानी की बौछार के साथ स्मॉग भी छोड़ती है. सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा में बहुत ऊंची-ऊंची इमारतों के साथ बहुत सारी केमिकल इंडस्ट्री भी है. कुछ ऐसी छोटी जगह भी होती है, जहां आग लग जाती है, तो वहां तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते. इस हाईटेक रोबो की वजह से हम लोग आसानी से शॉर्ट सर्किट की जगह पर जाकर आग पर काबू पा सकते हैं. यानी कि कहा जा सकता है कि अब जोखिम वाली जगहों पर पहुंच कर रोबो आग बुझाने का काम करेंगे.