प्रतिभाओं को कोई दबा नहीं सकता, उन्हें प्रतिभा निखारने का उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य

## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रतिभाओं को कोई दबा नही सकता, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटियॉ भी खेल स्पर्धा में अपनी प्रतिभा से आगे बढ़कर भारत के तिरंगे का नाम ऊॅचा किया है। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रतापगढ़ के जिला स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुभारम्भ करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए।

उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व गुब्बारा उड़ाकर खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होने सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी बालक, बालिकाओं तथा शिक्षको को बधाई देते हुये इस सफल आयोजन की सराहना की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलम्पिक जैसे खेलों में छोटे-छोटे देश अनेको पदक जीतते है लेकिन हमारे देश की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म न मिलने के कारण खिलाड़ियों को पदक से वंचित रहना पड़ता है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ सभी युवाओं को खेल का उचित प्लेटफार्म देने का संकल्प लिया है और उस दिशा में सफलता भी मिल रही है।

उन्होंने सांसद संगम लाल गुप्ता व आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुये कहा कि उन्होने प्रधानमंत्री के संकल्प पूरा करने का अच्छा व सराहनीय प्रयास किया है तथा सांसद खेल स्पर्धा जो न्याय पंचायत स्तर से प्रारम्भ होकर जिला स्तर पर पहुॅची है। हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगें।

उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में यदि किसी सुधार की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव दिया जाये, उसे पूरा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य क्षेत्रों में भी खेल मैदानों के प्रस्ताव तैयार किये जाये, सरकार के पास धन की कमी नहीं है ,जितनी आवश्यकता होगी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त है, गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है तथा बिजली व पानी की समुचित व्यवस्थाएं दी जा रही है।