- विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत
नवी मुंबई। यह बात सत्य है कि भारत में निर्माण कार्य बहुत हो रहा है लेकिन टोल भी दिन दुनो रात चौगुनो बढ़ता जा रहा है। सरकार द्वारा घोषित विभिन्न लाभार्थियों को कोई भी लाभ नहीं दिया जा रहा है एक तरीके से टोल के नाम पर सरकार द्वारा लूट जारी है।
एक उदाहरण में देना चाहूंगा मैं खोपर खैराने सेक्टर 7 का निवासी हूं। मेरे घर से वाशी टोल केवल 6 किलोमीटर दूर है मैं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से रिटायर वरिष्ठ वैज्ञानिक हूं कभी-कभी मुझे बी एआरसी जाना पड़ता है और मैं 1 घंटे में ही वाशी के टोल से होते हुए वापस भी आ जाता हूं लेकिन फिर भी मेरा दोनों तरफ टोल का पैसा काटा जाता है।
जबकि अधिनियम के अनुसार यदि कोई निवासी टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में रहता है तो उसको टोल नहीं देना होगा अथवा 1 घंटे में लौटता है तो उसका टोल नहीं कटेगा लेकिन फास्ट टैग के नाम पर लूट जारी है।
क्या माननीय मंत्री नितिन गडकरी जी इस दिशा में कोई ध्यान देने का कष्ट करेंगे या आम जनता को कष्ट में मरनें देंगे। साथ ही अपने मुंह से अपनी तारीफें करते रहेंगे यह कब तक चलेगा। जनता की सुविधा की ओर कब ध्यान दिया जाएगा क्या उनको समय मिलेगा?