निरहुआ ने किया ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी का समर्थन, बोले- जो गलती बाप ने की वह आप न करें

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सीएम योगी के बयान का समर्थन किया है। निरहुआ ने कहा कि जब हम कमजोर थे तो किसी ने हमारे स्थान पर अपना नेम प्लेट लगा दिया था, लेकिन जब अब हम मजबूत हैं तो अपना नेम प्लेट लगाना गलत नहीं है।

यूपी की वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। जिसके बाद निरहुआ का बयान आया है।

इस दौरान निरहुआ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी भी समय है विपक्ष प्रायश्चित करें और अयोध्या में बन रहे श्री राम मदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। बीजेपी सांसद ने ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिल्कुल सही कहा है जो गलती बाप ने की वह आप न करें। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है वहां जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने ज्ञानवापी को लेकर कहा है, अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है। मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे। ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है। सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है। हम इसका समाधान चाहते हैं। सीएम योगी के इस बयान के बाद ही हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।