देव आराधना के साथ किया नए साल का स्‍वागत, वहां की सड़कें हुई जाम

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) नए साल का उत्साह देश-दुनिया में धूम-धड़ाके के साथ मनाया जाता है लेकिन देवाधिदेव महादेव की नगरी में आकर इसमें धर्म-अध्यात्म का रंग घुल जाता है। नव वर्ष में सूरज की पहली किरण उम्मीदों का उजाला लेकर आए, इस मनोकामना के साथ काशीवासी बाबा की देहरी पर शीश नवाए।

अन्नपूर्णेश्वरी, संकट मोचन महाराज और काल भैरव मंदिर समेत आराध्य देवों के दरबार गए। संकटों से मुक्ति और सर्व मंगल की कामना का आशीष मांगे। पूजा पाठ से खाली होकर लोगों ने गंगा घाट का रुख कर किया। तब तक सूर्य देव भी पूरी अंगड़ाई के साथ जग चुके थे। युवाओं ने गंगा उस पार रेती पर मौज मस्ती की। तो वरुणा पार वासियों ने भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में नए वर्ष का उत्सव धूम धाम से मनाया।

हर साल की तरह नए साल के पहले दिन जाम में लोग फंसे रहें। जिस दूरी को तय करने में 30 मिनट लगते थे वहीं शुक्रवार की सुबह दूरी तय करने में एक घंटे का वक्त लगा। बनारस में नए साल के पहले दिन लोग परिवार के साथ दर्शन पूजन व घूमने के लिए निकले।

साल के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण सुबह होते ही शहर में हर तरफ जाम लग गया। देखते ही देखते जाम की झाम में धीरे-धीरे पूरा शहर ही समा गया। इस दौरान सड़क पर राहगीरों में धक्का-मुक्की होती रही। यही नहीं साल के पहले दिन शुक्रवार पड़ने के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे।