मणिपुर-नागालैंड की सीमा रेंज के जंगलों में लगी भीसंड आग गृह मंत्री ने की मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात

National

इंफाल।(www.arya-tv.com) मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर स्थित दजुको रेंज की जंगलों में लगी आग पर गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसे लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की और मदद का आश्वासन दिया।

इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,’केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन करके दजुको घाटी के जंगलों में लगी आग की स्थिति की जानकारी ली। अमित शाह जी ने स्थिति को जल्द से जल्द काबू में लाने करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले मणिपुर सरकार ने गुरुवार को दजुको रेंज की जंगलों में मंगलवार को लगी आग के मणिपुर के सेनापति जिले तक फैल जाने के बाद उस पर काबू पाने के लिए सेना और एनडीआरएफ की मदद मांगी है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गुरुवार को दोजुके रेंज में स्थित सेनापति जिले का हेलीकाप्टर से हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार तथा पुलिस महानिदेशक एलएम खौटे भी मौजूद थे।

दोजुको घाटी नगालैंड और मणिपुर की सीमा पर है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आग पर काबू पाने के लिए मणिपुर सरकार ने एनडीआरएफ से मदद मांगी है। साथ ही सेना और असम रायफल्स से भी मदद मांगी गई है। इस बीच, अग्निशमन और वन विभाग के कर्मी स्थानीय माओ वालंटियरों के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।