नेशनल हाईवे-19 से ग्वालियर रोड को जोड़ने वाला न्यू दक्षिणी बाईपास बनकर तैयार,जल्द ही पूरा होगा डायमंड सर्किल का सपना

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) ताजनगरी में डायमंड सर्किल का सपना जल्द पूरा होगा। नेशनल हाईवे-19 से ग्वालियर रोड को जोड़ने वाला न्यू दक्षिणी बाईपास बनकर तैयार हो गया है। जबकि तीन चरण में बन रहे इनर रिंग रोड का पहला चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है। तीसरे चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आगरा खंड द्वारा तैयार की जा रही है। वहीं उत्तरी बाईपास पर भी कार्य तेजी से चल रहा है।

दशक भर पूर्व आगरा में डायमंड सर्कल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। यह ऐसा प्रस्ताव था जिससे भारी वाहनों को बिना शहर में प्रवेश किए ही आउटर से गुजारा जा सकेगा। इसके लिए तीन प्रमुख रोड का निर्माण होना था इसमें पहली रोड न्यू दक्षिणी बाईपास थी यह रोड नेशनल हाईवे 19 को ग्वालियर रोड से जोड़ रही है। 500 करोड़ रुपए से तीन साल पूर्व रोड बन चुकी है। दूसरे चरण में उत्तरी बाईपास रोड है।

यह रोड नेशनल हाईवे को अलीगढ़ वाया यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए जोड़ेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आगरा खंड द्वारा इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। तीसरे चरण में इनर रिंग रोड थी। नेशनल हाईवे 19 को ग्वालियर रोड से जोड़ा जा रहा है।

इसके तहत तीन चरण में इनर रिंग रोड का निर्माण होना है। पहले चरण में हाईवे से लेकर फतेहाबाद रोड तक रोड बन चुकी है। दूसरे चरण में फतेहाबाद रोड से देवरी गांव तक रोड का निर्माण चल रहा है । वहीं तीसरे चरण में देवरी से ग्वालियर रोड को कनेक्ट किया जाएगा।

तीसरे चरण का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आगरा खंड द्वारा किया जाएगा। पूर्व के दो चरण का कार्य आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि इनर रिंग रोड के निर्माण को लेकर जो भी बाधाएं आ रही हैं उन्हें दूर किया जा रहा है।