नई दिल्ली सुप्रीमकोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के 67 मामलों का किया निपटारा

National

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 40 वर्षों में दुष्कर्म और हत्या से संबंधित लगभग 67 मामलों का निपटारा किया है। इन मामलों में पीडि़तों की उम्र 16 वर्ष या उससे कम थी। सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के 12 मामलों में मौत की सजा सुनाई।

शीर्ष अदालत ने कहा कि 15 मामलों में मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन समीक्षा याचिकाओं में तीन दोषियों की सजा को आजीवन कारावास की सजा में बदला गया। शीर्ष अदालत ने कहा कि आज की तारीख में 67 में से 12 मामलों में मौत की सजा दी गई है, जहां कथित तौर पर लगभग 16 वर्ष या उससे कम उम्र के पीडि़तों के साथ प्रमुख अपराध दुष्कर्म और हत्या थे।

इन 67 मामलों में से, कम से कम 51 मामलों में पीडि़त 12 वर्ष से कम आयु के थे। इन तथ्यों का उल्लेख शीर्ष अदालत के एक फैसले में किया गया, जिसमें महाराष्ट्र में 2013 में एक ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के लिए दोषी व्यक्ति को मृत्युदंड की सजा दी गई थी।