US Election: पलटवार लगातार, डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हो रहा हेरफेर

# ## International

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. पहले ट्रंप आगे चल रहे थे अब बाइडेन ने बढ़त बना ली है. दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने अपने विरोधियों पर चुनावों में धांधली करने का आरोप भी लगाया है. अमेरिकी चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर भारत की भी नजरें लगी हुई हैं और इस बात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बाईडेन राष्ट्रपति बनते हैं तो क्या भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा? जैसा कि सब जानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के अच्छे दोस्त हैं और उनकी पीएम मोदी के साथ भी अलग तरह की केमिस्ट्री है।

क्या यही सूरत बाइडेन के आने पर भी बनी रहेगी, ये एक बड़ा सवाल है। अमेरिकी चुनाव में अचानक से स्थिति बदलती दिखाई दे रही और मिशिगन की काउंटिंग में डॉनल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन से आगे निकलते दिख रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों में ट्रंप आगे चल रहे हैं जबकि अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मिशिगन में जो बाइ़डेन आगे चल रहे हैं।

इस तरह यहां स्थिति फंसी हुई दिखाई दे रही है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है. खास बात यह है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार ट्रांसजेंडर के रूप में इस मुख्य पद पर आसीन हुईं हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावी सफलता की कामना करते हुए उनके पैतृक गांव थुलेसेंद्रपुरम (तमिलनाडु) में उनके पोस्टर लगाए गए हैं।

हैरिस चुनाव में अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘जो बाइडन’ की साथी हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पास इस वक्त 214 इलेकटोरल कॉलेज वोट हैं और उन्हें 56 वोट की दरकार है. जिन चार राज्यों में ट्रंप लीड कर रहे हैं, अगर वो वहां जीत भी जाते हैं तो उन्हें सिर्फ 54 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे और उसे 214 में जोड़ लिया जाये तो कुल 268 सीटें ही होती हैं जो 270 से कम हैं. बाइडेन को जीत के लिए सिर्फ 6 वोटों की जरूरत है।

नेवादा में बाइडेन लीड कर रहे हैं. अगर बाइडेन नेवादा जीत लेते हैं तो उनके खाते में सीधे 6 वोट आ जाएंगे और फिर वो बहुमत का आंकड़ा छू लेंगे और फिर उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है।

सीएनएन न्यूज़ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जो बाइडेन को 50.5 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं अगर वोटों के आंकड़े की बात करें तो जो बाइडेन ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जो बाइडेन को अबतक सात करोड़ 15 लाख 97 हजार 485 वोट मिले हैं. वहीं ट्रंप को 6 करोड़ 80 लाख 35 हजार 427 वोट मिले हैं.