तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे

National

 
दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की जताई उम्मीद

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का तीन दिवसीय नेपाल दौरे के लिए काठमांडू पहुंचे हैं। बीते कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

नेपाल दौरे पर जनरल नरवणे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूरन चंद थापा से मुलाकात करेंगे। वह नेपाली सेना के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में स्टूडेंट-ऑफिसर्स को संबोधित भी करेंगे।

नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा से पहले सेना प्रमुख नरवणे ने अपने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से भारत और नेपाल की दोस्ती मजबूत होगी। सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि भारत और नेपाल के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मैं काठमांडू जा रहा हूं।

मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल थापा से मिलने की खुशी है। मुझे यकीन है कि यह यात्रा दोनों सेनाओं को मजबूत करने वाले बंधनों और दोस्ती को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इधर, नेपाल के नवलपुर जिले में भारत के सहयोग से बने एक विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया गया।

इसका निर्माण भारत की 2.583 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता से किया गया है। राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास, जिला समन्वय समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भवन का उद्घाटन किया।