Golden Globe Awards 2021 में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द क्राउन’ ने मारी बाजी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सोमवार को हॉलीवुड के सबसे प्रचलित अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 का आयोजन किया गया। कोरोना काल को देखते हुए इस साल अवॉर्ड शो को वर्जुअली ऑर्गनाइज़ किया गया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 के विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है जिसमें नेटफ्लिक्स की ड्राम सीरीज़ ‘द क्राउन’ ने बाज़ी मार ली है। Josh O’Connor, Emma Corrin and Gillian Anderson स्टार टीवी सीरीज़ ‘द क्राउन’ ने अपने नाम चार अवॉर्ड किए हैं। बेस्ट टीवी सीरीज़ के साथ-साथ बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी इस साल ‘द क्राउन’ ने जीता है।

EMMA CORRIN ने द क्राउन के लिए बेस्ट टेलीवीज़न एक्ट्रेस का खिताब जीता है तो वहीं JOSH O’CONNOR को सीरीज़ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। GILLIAN ANDERSON ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड जीता है इसके अलावा सीरीज़ को बेस्ट टीवी सीरीज़ का अवॉर्ड मिला है।

आपको बता दें कि 3 फरवरी को 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की गई थी। इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा डेविड फिन्चर की फिल्म ‘मांक’ और ‘द क्राउन’ की ओर से 6 नामांकन किए थे। 6 नॉमिशन्स में से चार ‘द क्राउन’ ने अपने नाम कर लिए हैं। वहीं फिल्म ‘नोमेडलैंड’ (Nomadland) को बेस्ट पिक्चर ड्रामा कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म का निर्देशन Chloe Zhao ने किया है। क्लोई जाओ (Chloe Zhao) को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है। Chloe Zhao बार्बरा स्ट्रीसैंड के बाद दूसरी महिला निर्देशक हैं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब का बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला है।

वहीं चैडविक बोसमैन को नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मा राइनी ब्लैक बॉटम’ में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। क्योंकि चैडविक बोसमैन अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनकी पत्नी ने उनका ये अवॉर्ड स्वीकार किया। इस दौरान चैडविक बोसमैन की पत्नी भावुक नज़र आईं उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि चैडविक बोसमैन का कैंसर की वजह से महज 43 साल की उम्र में निधन हो गया था।