नेपाल-बांग्लादेश में बाढ़ से 65 मरे, शिविरों में रहने को मजबूर हैं लोग

# International

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक बाढ़ और भूस्खलन से 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। इतना ही नहीं लाखों लोगों ने घर तक छोड़ दिया है वह शिविरों में रहने को मजबूर हो गए हैं ।

नेपाल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है राहत और बचाव कार्य चल रहा है। अब तक इससे 55 की मौत हो चुकी है जबकि 33 लोग घायल हैं, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं।

नेपाल के गृह मंत्रालय ने बयान दिया है कि 10 हजार लोग विस्थापित हुए हैं, जिन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। बड़ी तादात में मकान गिर गए हैं। सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।

वहीं बांग्लादेश में बाढ़ से 200 गांव प्रभावित हैं और 15 लाख लोग बेघर हो गए हैं।