राजनीति छोड़ सकते हैं अजित पवार, सोनिया ने की बात

# ## National

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो अजित पवार राजनीति से सन्यास भी ले सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

क्या कहा एनसीपी अध्यक्ष ने
इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार काफी परेशान हैं और वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। बताते चलें कि करीब 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

सोनिया गांधी ने की है बात
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी मामले में शरद पवार का समर्थन किया है। सोनिया ने शरद से इस मसले पर बात की है। अजित पवार को भी लेकर सोनिया ने बात की है।

शरद पवार ने कल रात अजीत पवार से बात की है।