(www.arya-tv.com)नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले साल मई में उनकी पत्नी आलिया ने ईमेल और व्हाट्सऐप पर लीगल नोटिस भेजकर उनसे तलाक की मांग की थी। दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। नवाज और आलिया के बिगड़ते रिश्ते को लेकर पिछले साल कई खबरें आई थीं। लेकिन अब आलिया का मन बदल गया है। आलिया का कहना है कि वह नवाज के साथ अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहती हैं।
आलिया ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वह नवाज के साथ रहना चाहती हैं और उनसे तलाक नहीं लेना चाहती हैं।
जब आलिया से उनके इस नए फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। मैं मुंबई में अपने घर पर आइसोलेट हूं। ऐसे में दोनों बच्चों का ख्याल रखने में बड़ी परेशानी आ सकती थी लेकिन नवाज ने मेरा साथ दिया। नवाज इस वक्त लखनऊ में किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपनी बेटी शोरा और बेटे यानी की देखभाल में जुटे रहे।’
‘वह बार-बार बच्चों की जरूरतों के बारे में जानने के लिए फोन करते रहे। इसके अलावा उन्होंने मेरी तबियत के बारे में जानने के लिए फोन किए और मेरा ख्याल रहा। उनके इस व्यवहार से मैं बहुत खुश हूं। उनका ये अंदाज मेरे दिल को छू गया है और मैं परिवार के प्रति उनका ये अंदाज देख हैरान हूं। मैं और नवाज हमारी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे और साथ रहने को लेकर हम दोनों के बीच बातचीत भी चल रही है।’