आगामी आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे नवाज शरीफ, अक्तूबर में वापस आएंगे पाकिस्तान

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जल्द ही राजनीति में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज शरीफ अगले महीने यानी कि अक्तूबर में पाकिस्तान लौटने की तैयारी कर रहे हैं। नवाज शरीफ बीते करीब चार सालों से लंदन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता ने लंदन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ऐसे संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही पाकिस्तान लौटने वाले हैं।

हालांकि अभी तक नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की तारीख तय नहीं है लेकिन उनकी वापसी अक्तूबर में हो सकती है। बता दें कि नवाज शरीफ को साल 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया था। इन मामलों में उन्हें सात साल जेल की सजा हुई थी। लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद रहने के दौरान नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य आधार पर बेहतर इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद से नवंबर 2019 से अब तक नवाज शरीफ लंदन में ही रह रहे हैं।

इससे पहले 25 अगस्त को अपने एक बयान में नवाज शरीफ के छोटे भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने एलान किया था कि नवाज शरीफ सितंबर में पाकिस्तान लौटेंगे और उनके खिलाफ लंबित मामलों का सामना करेंगे। शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि नवाज शरीफ आगामी आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि नवाज शरीफ देश का नेतृत्व करेंगे। इससे संकेत मिल रहे हैं कि आगामी चुनाव में पीएमएल-एन की तरफ से नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं।

पाकिस्तान में ताजा जनगणना के बाद नए सिरे से परिसीमन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से आम चुनाव में देरी हो रही है। पाकिस्तानी संसद बीती 9 अगस्त को भंग हुई थी और पाकिस्तानी संविधान के प्रावधानों के अनुसार, संसद भंग होने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराए जाने हैं।