किडनी में संक्रमण की वजह से लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। किडनी में संक्रमण के चलते 14 अप्रैल से विवेकानंद अस्पताल के नेफ्रोलाजी विभाग में भर्ती थे। मंगलवार शाम 7:15 बजे उन्होंने विवेकानंद हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवाब जफर मीर अब्दुल्लाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- ”शीश महल का इंतकाल एक युग का अंत है। भावभीनी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।”

तीन बेटियां हैं नवाब साहब की
नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह की तीन बेटियां हैं। तीनों ही शादीशुदा हैं। नवाब साहब की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है। अब्दुल्लाह को 2016 में समाजवादी सरकार की ओर से यश भारती पुरस्कार मिल चुका है।