शरद पवार का इस्तीफा मानने को तैयार नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

National

(www.arya-tv.com) शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे मानने को तैयार नहीं हैं। वे पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। कल कई विधायक उन्हें मनाने उनके घर पहुंचे। कार्यकर्ता फैसला वापस लेने के लिए पवार के घर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। कुछ भावुक भी हो गए।

कल अजित पवार ने कहा- साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। बुधवार को अजित पवार के घर पार्टी विधायकों की बैठक भी हो रही है। शरद पवार भी घर से निकलकर पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं। वे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

पवार के इस्तीफे के बाद पार्टी का अध्यक्ष चुनने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इसमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ का नाम शामिल है।

शरद पवार ने इस्तीफे में लिखा, ‘मेरे साथियों! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा।

लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए मैं हर वक्त काम करता रहूंगा। लोगों का प्यार और भरोसा मेरी सांसें हैं। जनता से मेरा कोई अलगाव नहीं हो रहा है। मैं आपके साथ था और आपके साथ आखिरी सांस तक रहूंगा। तो हम लोग मिलते रहेंगे। शुक्रिया।’