आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को यादगार बनाने के लिए आर्यकुल कॉलेज के तरफ से सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार के शुरुआत से पहले कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च के प्रोफेसर डॉ. ए.बी पंत ऑनलाइन सेमिनार से जुड़े और विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ी तमाम जानकारियों को पीपीटी की मदद से साझा ​किया। इसी संदर्भ में उन्होंने स्टेम सेल के बारे में बताया। इसी क्रम में आर्यकुल कॉलेज की शिक्षिका अंशिका शुक्ला, अर्चना गौतम व ममता पाण्डेय ने भी पीपीटी की मदद से छात्र व छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान से जुड़ने के लिए जरूरी नहीं, कि आप उसके छात्र हो। उन्होंने आगे देश के महान व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सर सीवी रमन को याद करते हुए कहा कि आज भी उनके द्वारा खोजे गए रमन इफेक्ट की वैज्ञानिक मदद लेते हैं।

डॉ. सशक्त सिंह ने बताया कि जब भारत के चंद्रयान-1 ने चांद पर पानी होने का ऐलान किया था, तो इसके पीछे भी रमन इफेक्ट का हाथ था। सीवी रमन ने ही भारत को पहली बार विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिलाया था।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच निबंध, पोस्टर, मॉडल आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैनेजमेंट व एजुकेशन के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग दिया। विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल के साथ अन्य शिक्षक व स्टॅाप मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अंकिता श्रीवास्तव ने किया।