नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आज ऐलान, कौन है रेस में और कहां देख सकते हैं LIVE, सारी डिटेल हैं यहां

Uncategorized

(www.arya-tv.com) दिल्ली में आज शाम 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया जाएगा। देश में दिए जाने वाले तमाम अवॉर्ड्स में नेशनल अवॉर्ड का मुकाम सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसे में हर फिल्मकार और एक्टर की ये ख्वाहिश होती है कि वो इस अवॉर्ड को ज़रूर जीते। इस बार बॉलीवुड को क्षेत्रीय फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि नयट्टू, मिन्नल मुरली और मेप्पाडियां जैसी रीजनल फिल्में इस बार बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर सकती हैं।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के ज्यूरी मेंबर आज दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम विजेताओं के नाम का ऐलान करेंगे. सोशल मीडिया पर चल रही हलचल के मुताबिक आलिया भट्ट फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी और कंगना रनौत फिल्म थलाइवी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में हैं।

इसके अलावा आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट भी इस बार चर्चा में हैं।माना जा रहा है कि ये फिल्म भी नेशनल अवॉर्ड में छाई रहेगी। इसके अलावा पिछली बार के बेस्ट एक्टर सूर्या इस बार भी रेस में हैं। उनकी तमिल फिल्म जय भीम नोमिनेट है। यही नहीं धनुष की फिल्म कर्नन भी इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में है। हालांकि ये कयास हैं। अभी विनर्स के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

कब और कहां देखें

इस प्रेस कॉनफ्रेंस इवेंट को दर्शक घर बैठे अपने फोन पर देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अवॉर्ड्स का ऐलान शाम पांच बजे होगा। इस इवेंट का लाइव टेलेकास्ट प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर किया जाएगा। यानी आपके फेवरेट सितारों को नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी आपको घर बैठे ही मिल जाएगी। इसके अलावा टीवी9 हिंदी डिजिटल पर भी आपको नेशनल अवॉर्ड विनर से जुड़ी तमाम जानाकारियां दी जाएंगी।