गोवा में हाई वोल्टेज हंगामा, लड़ाई ऐसी कि कपड़े तक फट गए, लड़की ने चलाए लात-घूसे

National

(www.arya-tv.com) गोवा से एक बार फिर नशे में धुत टूरिस्ट्स का वीडियो सामने आया है। यहां एक कपल की दूसरे व्यक्ति से लड़ाई हो रही है। लड़ाई सिर्फ गाली-गलौज तक ही नहीं रही बल्कि कपल और दूसरे लड़कों के बीच जमकर लात-घूसे भी चले। बताया जा रहा है कि यह कपल एक शॉप पर गए थे जहां पर उनका एक कैशियर से किसी बात पर झगड़ा हो गया। जो टूरिस्ट बीच बचाव के लिए आए थे उन्होंने पुलिस में कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उत्तर गोवा के बांदरेज का है। यहां पर पोरवोरिम में 20 अगस्त को देर रात तक एक कपल ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। कपल का नाम जेसन और जेमिया बताया जा रहा है। वह गोवा के एक वाइन एंड डाइन शॉप पर गए थे। यहां पर उनका कैशियर के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के बीच में पास में ही खड़े एक अन्य टूरिस्ट ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत करने की कोशिश की।

जमकर चले लात-घूसे

नशे में धुत कपल उस टूरिस्ट से ही भिड़ गया। आरोपी लड़की लगातार ही अपने बॉयफ्रेंड को पीछे करने के बाद खुद लड़ने के लिए आगे आ रही है। वह दूसरे लड़कों पर जमकर लात-घूसे चला रही है। वहीं दूसरे टूरिस्ट बार-बार लड़की को साइड करके उसके साथ वाले लड़के को पीट रहे हैं। एक दो बार नहीं कई बार मामला शांत होने के बाद लड़की ने फिर से शुरू किया और बहुत देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा।

पुलित तक पहुंचा मामला

कपल की और अन्य टूरिस्ट के बीच हुई इस लड़ाई में कपड़े तक फट गए। लड़के की टीशर्ट फट गई और पिटाई के बाद वीडियो के आखिर में वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहा है। वहीं उसके साथ वाली लड़की तब भी मानने को तैयार नहीं दिख रही है। करीब तीन मिनट के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल बार-बार लड़ाई शुरू कर रहा है। केरला के टूरिस्ट के साथ हुए झगड़े के बाद उन्होंने पुलिस में कपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।