पीएम मोदी आज दिखाएंगे नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी, ऑनलाइन टिकट खरीदकर करेंगे यात्रा

# ## UP

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नमो भारत या दिल्‍ली-मेरठ RRTS रैपिडेक्स (RAPIDX) ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगे. यहां वह ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएंगे. ट्रेन में पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी ट्रेन में सफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 11:15 बजे से 11:50 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसमें यात्रा भी करेंगे. RRTS के पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिडएक्स या नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. मिली सूचना के मुताबिक, आम लोग 21 अक्‍टूबर से नमो भारत ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

बता दें रैपिडएक्स ट्रेन को अब ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut) आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड उद्घाटन के दूसरे दिन 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाज कॉरिडोर पर अभी 17 किमी के प्राथमिकता खंड दुहाई-साहिबाबाद के बीच ट्रेन दौड़ेगी.

पीएम करेंगे ट्रेन में सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 12 से 1 बजे तक गाजियाबाद स्थित कार्यक्रम स्थल आवास विकास का मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से वह बेंगलुरु मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के दो हिस्सों को राज्य को समर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

ट्रेन का इतना होगा किराया
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया स्टैंडर्ड क्लास में 50 रुपये और प्रीमियम में 100 रुपये रखा है. इसे जून 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर सफर शुरू हो जाएगा. रैपिडएक्स कॉरिडोर के प्राथमिक खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई शुरू में ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल में चलेगी. वहीं यात्रियों के बढ़ने के साथ अंतराल को कम किया जा सकता है. फिलहाल इस रूट पर ट्रायल भी 15 मिनट के अंतराल में चल रहा है.