बन्थरा, लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में नगवा नाले में एक व्यक्ति के डूब जाने की वजह से मौत हो गई।स्थानीय तथा पुलिस गोताखोरों ने कई घंटे तक शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन फिर भी नहीं मिला।बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामदीन खेड़ा मजरा सराय सहजादी के पास से निकले नगवा नाले में जुनाबगंज के रहने वाले वीरेंद्र गुप्ता का साला कुलदीप गुप्ता उम्र 26 वर्ष अपने जीजा के घर रहता था। कुलदीप यही अपने जीजा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में देखरेख करता था।शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे कुलदीप गुप्ता नगवा नाले की तरफ अचानक घूमने के लिए गया हुआ था और पता नहीं कैसे नगवे नाले में डूब गया।इसकी सूचना जब मृतक के जीजा वीरेंद्र गुप्ता को हुई तो उसने इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव तथा पुलिस जल कंपनी के गोताखोरों को बुलाकर मृतक कुलदीप के शव को खोजने ने का प्रयास किया लेकिन ढूंढे नहीं मिला।
थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कई गोताखोरों को गांव से बुलाया गया तथा पुलिस के जल कंपनी की गोताखोर आए थे,लेकिन वह मृतक के शव को ढूंढ नहीं सके।पीएसी के गोताखोर बुलाए गए है जो मौके पर आ रहे है। अंधेरा होने की वजह से शव को खोज पाने में दिक्कत होने लगी इसलिए रात्रि में मृतक का शव मिल पाना मुश्किल है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक कुलदीप गुप्ता का शव नहीं मिल सका था।