- पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम और एनबीटी ने संयुक्त अभियान चलाया
पर्यावरण संरक्षण और मानव स्वास्थ्य बेहतरी में बड़े परिवर्तन का रूप लेने वाले नव भारत टाइम्स द्वारा चलाए जा “रहे मेरा आंगन मेरी हरियाली” एवं आरोग्य वाटिका मुहिम के अंतर्गत आज प्रातः नेबरहुड पार्क, हिन्द नगर वार्ड, लखनऊ में आयोजित किचन वेस्ट से खाद बनाना एवं रूफ टॉप गार्डेनिंग जागरूकता प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुषमा खर्कवाल सम्मिलित होकर सभी प्रकृति प्रेमियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु किचन वेस्ट से खाद बनाकर और जैविक प्रक्रिया से रूफ गार्डेनिंग करके पर्यावरण संरक्षण एवं सभी को उनके बेहतर स्वास्थ के लिए जागरूक किया।
साथ ही सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के साथ ही सभी को आयुर्वेदिक पौधे वितरीत करके इस सुन्दर पहल के लिए सुधीर मिश्रा को मेरी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एन०बी०टी० के स्थानीय संपादक सुधीर मिश्रा, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद राव, जोनल अधिकारी अजीत राय नगर अभियंता यशवी सिंह सफाई इंस्पेक्टर सुमित मिश्रा इंजीनियर रमन सिंह हिन्द नगर वार्ड के पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पत्रकार अभिषेक पाण्डे, आर्य टीवी के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा एवं गण मान्य जनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस और बच्चे उपस्थित रहे।