प्रयागराज(www.arya-tv.com) सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमरसापुर गांव में बुधवार की शाम धारदार हथियार से हमला कर चार माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। हमले में उसकी मां भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है।
हमले की वजह गोकशी के मुकदमे में आरोपियों के पक्ष में गवाही देने का दबाव बताया जा रहा है। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। देर रात तक को पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।
थाना क्षेत्र के चकफातिमा-अमरसापुर गांव निवासी सुनील कुशवाहा झूंसी स्थित एक बाइक एजेंसी में सुपरवाइजर है। रोज की तरह वह बुधवार की सुबह भी ड्यूटी पर चला गया था। घर के बाकी सदस्य खेत में काम करने गए थे।
घर पर सुनील की पत्नी सप्पन देवी (24) अपने चार माह की बेटी अलिशा के साथ मौजूद थी आरोप है कि शाम तकरीबन चार बजे लोदीपुर, अमरसापुर गांव निवासी रिजवान अहमद उर्फ कल्लू अपनी पत्नी, पुत्र, पुत्रियों के साथ हाथ में लोहे की सरिया व धारदार हथियार लेकर सुनील के घर पर चढ़ गए और सप्पन देवी और चार माह की मासूम अलिशा पर हमला कर दिया, जिससे अलिशा की मौत हो गई, जबकि मां सप्पन देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। मां-बेटी पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सप्पन देवी को एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।