नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शिवरी प्लांट एवं कान्हा उपवन का निरीक्षण

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों द्वारा शिवरी स्थित प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बिना पृथक्करण किये कूड़े के प्लांट पर पहुंचने से आ रही समस्याओ से संबंधित वस्तुस्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त कान्हा उपवन में मौजूद एसएलआरएम सेंटर का भी जायजा समस्त अधिकारियों के साथ लिया गया। आज के निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, चीफ इंजीनियर आर आर, पर्यावरण अभियंता सहित समस्त जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अफसर मौजूद रहे।

कूड़ा प्रबंधन, निस्तारण समेत स्वच्छता के मानकों पर शहर को अव्वल बनाने के लिए एक मेगा प्लांट को संचालित किया जा रहा है। जहां कूड़ा प्रथक होकर न पहुंचने से वहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है एवं कूड़े की प्रोसेसिंग में समस्या पैदा हो रही है। जिस क्रम में आज सर्वप्रथम सीवरी स्थित कूड़ा प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण कर आ रही समस्याआंे से समस्त अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिससे कि यह समस्याए वार्ड तक सीमित न रहे और उच्चाधिकारी भी इन समस्याओं से अवगत हो और इन समस्याओं के निदान के लिए आम जन में युद्ध स्तर पर कूड़े को पृथक कर देने के लिए जागरूकता का प्रसार करे। साथ ही संकल्प गीत के जरिये कूड़े को पृथक कर देने का संकल्प भी लोगों को दिलवाया गया।

इसके उपरांत कान्हा उपवन गौशाला में स्थापित सॉलिड एण्ड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। जहां गाय के गोबर एवं गौमूत्र से बनाये जाने वाले उत्पादों को सभी अधिकारियों ने देखा एवं उनकी विशेषताओं को जाना। जिससे कि अधिकाधिक रूप से इन उत्पादों को बाजार में उतारा जा सके और इनके लाभ व उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया जा सके।