मुकेश अंबानी ने एक झटके में गंवाए 15,000 करोड़, अमीरों की लिस्ट में फिसले

Business

(www.arya-tv.com) देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2382.10 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.77 अरब डॉलर यानी 1,47,24 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

उनकी नेटवर्थ अब 89.2 अरब डॉलर रह गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि एशियाई अमीरों की लिस्ट में वह अब भी पहले नंबर पर हैं और दूर-दूर तक कोई उनके आसपास नहीं है। गौतम अडानी 64.7 अरब डॉलर के साथ एशिया में दूसरे नंबर पर हैं।

बुधवार को दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से नौ की नेटवर्थ में गिरावट आई। केवल बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ में तेजी आई। अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के आरनॉल्ट की नेटवर्थ में 25.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई।

सातवें नंबर पर मौजूद लैरी पेज की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 3.35 अरब डॉलर की गिरावट आई। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 2.80 अरब डॉलर की गिरावट आई और अब यह 241 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 104 अरब डॉलर की तेजी आई है।

बिल गेट्स भी फिसले

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में बुधवार को 2.34 अरब डॉलर की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 159 अरब डॉलर रह गई है। इस लिस्ट में लैरी एलिसन अब 128 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं जबकि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 128 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।

आठवें नंबर पर मौजूद सर्गेई ब्रिन को 3.15 अरब डॉलर का फटका लगा। उनकी नेटवर्थ अब 114 अरब डॉलर रह गई है। इस लिस्ट में स्टीव बाल्मर 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें और मार्क जकरबर्ग 109 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं।