(www.arya-tv.com) मेरी माटी मेरा देश विद्यावती 3 के प्रभारी अरविंद चौबे वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा और अनुज तिवारी ने क्षेत्र के मिट्टी और माटी एकत्र करके महानगर कार्यालय नगर अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। मिट्टी के अमृत कलश को नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यालय प्रभारी दीपक शुक्ला के हाथों में समर्पित किया और भाजपा के नए नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा नई इकाई से ऐसी कामना की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें।
नगर अध्यक्ष ने कहा की कुछ दिन बाद वार्ड अध्यक्ष के साथ पहली बैठक करेंगे नया संगठन सुचारू से कार्य करेगा। वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा अरविंद चौबे प्रभारी और अनुज तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर नगर अध्यक्ष का सम्मान भी किया।