20 रुपये किलो गेंदा…इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते फूल, हर रोज लगती है खरीददारों की भारी भीड़

# ## UP

(www.arya-tv.com)  इन दिनों त्योहार का सीज़न चल रह है. ऐसे में पूजा के दौरान फूलों की आवश्यकता होती है. भक्त पूजा करते समय फूलों का प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही अब शादी का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में हमें तरह-तरह के फूलों की आवश्यकता होती है. जिससे हम अपने मंदिर से लेकर घर तक को फूलों से जगमगा देते हैं. तो वहीं यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसी फूलों की मार्केट है. जहां पर आपको बहुत सस्ते फुल मिल जाएंगे. यहां पर इतने सस्ते फुल मिलते हैं कि आपको पूरे जिले में कहीं नहीं मिलेंगे.

यदि आप जिले में किसी भी ठेले या किसी अन्य जगह से फूल खरीदेंगे तो गेंदे के फूल आपको 80 रुपये किलो या फिर 100 रुपये किलो मिलेंगे. लेकिन नागफनी थाना क्षेत्र में थाने के जस्ट पीछे फूलों वाली गली के नाम से पूरे जिले में मशहूर. यह फूलों की मार्केट में सबसे सस्ते फूल मिलते है. यहां पर गेंदे के फूलों की कीमत 20 से शुरू है. इस पूरी मार्केट में लोग फूल बेचते हैं. कुछ लोग अपने घर के आगे स्टॉल लगा लेते हैं. और फूल बेचते हैं. तो कुछ लोग घर से ही फूल बेचते हैं. इसीलिए इस गली को फूलों वाली गली कहा जाता है. वर्षों से यहां के लोग फूल बेचकर ही अपना गुजारा कर रहे हैं.

20 रुपये किलो है फूल
फूल बेचने वाले गौरब ने बताया कि हम फूलों का काम करते है. इसके साथ ही यहां पर सभी प्रकार के फूल मिलते है. जिसमे गेंदा गुलाब आदि शामिल है. हम इन फूलों को मंडी जाकर भी बेचते हैं. घरों से भी बेचते हैं. बाहर भी स्टॉल लगा लेते हैं और अन्य माध्यम से सेल करते हैं. उन्होंने बताया कि फूलों की कीमत की बात करें तो गेंदे का फूल 20 से 40 किलो तक बिक रहा है.लेकिन गुलाब का फूल 200 से ढाई सौ रुपए किलो चल रहा है. गेंदा पहले बहुत महंगा था जो अब सस्ता हो गया है. उन्होंने बताया कि गुलाब का फूल दिल्ली और बरेली से आता है. लेकिन गेंदे का फूल किसान अपने खेत में कर लेते हैं. तो लोकल में ही उसे सेल कर देते हैं.