दुर्घटना होने से बाल-बाल बची सद्भावना एक्सप्रेस, रहीमाबाद के पास टूटे स्लीपर व खुले पिंड्रोल

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) मुरादाबाद। सद्भावना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। रहीमाबाद के पास टूटे स्लीपर व खुले पिंड्रोल क्लिप पर सद्भावना एक्सप्रेस दौड़ती चली गई। इस कारण लखनऊ रेल मार्ग पर तीन घंटे ट्रेन संचालन बंद रहा। सोमवार रात 1:38 बजे आनंद विहार से रक्सौल जा रही सद्भावना एक्सप्रेस रहीमाबाद के पास से गुजर रही थी, चालक को काफी तेज झटका लगा तो चालक ने दिलावर नगर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

कंट्रोल ने काठगोदाम से कानपुर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस चालक को घटनास्थल पर रुककर जाने और घटनास्थल का निरीक्षण करने का आदेश दिया। रात दो बजे गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने सूचना दी कि घटनास्थल पर रेललाइन के नीचे स्लीपर टूट गया है और लाइन का पिंड्रोल क्लिप खुल गया है।

इससे रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। गरीब रथ को घटनास्थल पर रोक दिया और लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन बंद कर दिया। स्लीपर टूटे होने से सद्भावना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी।

जानकारी मिलते ही पहुंचे इंजीनियर

घटना की जानकारी मिलते ही संडीला से इंजीनियर‍िंग विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्लीपर और पिंड्रोल क्लिप लगाकर सुबह 5:20 बजे धीमी गति से ट्रेन चलाई। माना जा रहा कि किसी मालगाड़ी या ट्रेन की किसी बोगी का पार्ट लटक गया होगा और उसके टकराने से स्लीपर टूट गया और पिंड्रोल क्लिप खुल गया होगा।

इस कारण गरीब रथ एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, वाराणसी गरीब रथ, नई दिल्ली सुपर फास्ट, लखनऊ पैसेंजर, फैजाबाद एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रहीं।