बीज लेने पहुंचे किसान गेट पर लटता मिला ताला, प्रभारी दिखा रहे है मनमाना रवैया:किसान

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) उन्न्व मौरावां : ब्लाक मुख्यालय हिलौली में राजकीय बीज गोदाम पर बीज लेने पहुंचे दर्जनभर किसानों का गुस्सा गेट पर ताला देख फूट पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए गोदाम प्रभारी पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि गोदाम को बंद करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया। आसपास के लोगों से पूछा गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं। जिस पर किसानों ने जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात कही।

राजकीय बीज गोदाम में गेहूं के उन्नत बीज की उपलब्धता होने पर किसान उसे लेने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को गोदाम पर बीज के लिए पहुंचे किसानों ने गेट पर लटका ताला देख आस पड़ोस के दुकानदारों से जानकारी ली। पूरे दिन इंतजार के बावजूद गोदाम का ताला नहीं खुला।

गोदाम पर आए किसानों में किसान रामू, जमुना प्रसाद शर्मा, कल्लू, सहदेव, पवन कुमार, मोतीलाल का कहना था कि वह लोग बीज लेने आए थे। ताला लगा होने से उन लोगों को बीज नहीं मिल सका। किसानों ने बताया कि गोदाम खोलने और बंद करने में जिम्मेदार अपनी मनमर्जी दिखाते थे।

बीज गोदाम प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया डीएम के आदेश पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की आधार फीडिग गलत हो जाने से उसे ठीक कराने वह तहसील गए हुए थे। जिस वजह से गोदाम बंद रहा।