मानसून सत्र: केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के मंत्री होंगे शामिल

National

(www.arya-tv.com) मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। सर्वदलीय बैठक पुरानी संसद की लाइब्रेरी में दोपहर 3 बजे से होगी। बात दें कि कल यानी 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है 11 अगस्त तक चलेगा।

विपक्ष इस बैठक का बायकॉट कर सकता है। राहुल की सांसदी छिनने और अडाणी मामले में चर्चा नहीं होने से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां नाराज है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लाए अध्यादेश की वजह से केंद्र सरकार के विरोध में है।

लोकसभा सचिवालय के एक बुलेटिन के मुताबिक, सत्र में UCC समेत 21 नए बिल्स (विधेयकों) को पेश और पारित किया जा सकता है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पहले सर्वदलीय बैठक 18 जुलाई को बुलाई थी, लेकिन NDA और INDIA की बैठकों के चलते इसे टालना पड़ा था।

मानसून सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष जरूरी विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष मण‍िपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर JPC गठित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सत्र में कई जरूरी विधेयक पेश किए जाने हैं, ऐसे में सभी दलों को सत्र चलाने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि सरकार नियम व प्रक्रिया के तहत किसी भी विषय पर चर्चा कराने से पीछे नहीं हट रही है।