गर्मी से जल्द मिलेगी राहत:यूपी में 17 से 20 जून के बीच मानसून दे सकता है दस्तक

# ## Environment UP

(www.arya-tv.com)  44°C तापमान का टॉर्चर झेल रहे यूपी वालों को 3 दिन बाद यानी 17 जून को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 17 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पहले गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का दावा है कि अगले दो से तीन दिन तक इस तरह भीषण गर्मी पड़ेगी।

तापमान 43 से 44°C तक बना रहेगा। हालांकि 15 जून से तापमान 1 से 2°C की कमी हो सकती है। इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

दो-तीन चरणों में बरसात की उम्मीद
लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मानसून अभी पूर्वोत्तर के राज्यों को भिगो रहा है। यूपी में 17 से 20 जून के बीच मानसून वाली बारिश की संभावना है। दो-तीन चरणों में बरसात की संभावना है। अभी बिहार और बंगाल में 2 दिनों में बारिश तेज होने की उम्मीद है।

15 जून से दिखेगा मानसून का असर
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जो पूरे राज्य का मौसम बदल देंगे। जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न हवा के दबाव का जो क्षेत्र बन रहा है, उसका असर 15 जून से दिखेगा। 15 जून के बाद बीच-बीच में बादल छाएंगे। 17 जून से बारिश होने की संभावना है।

गोरखपुर में प्री मानसून की दस्तक!
रविवार को पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर सहित कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। 17 जून तक गोरखपुर में मानसून आने की संभावना है। इस बार का मानसून राहत भरा रहेगा। औसत से थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है।

वाराणसी में 15 जून से बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि वाराणसी में 15 जून से बारिश हो सकती है। यह बरसात 18 जून तक संभावित है। 15 और 16 जून को कम तो 17-18 जून को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। फिलहाल, अभी वाराणसी का अधिकतम तापमान 44.6°C पर पहुंच गया है। यह तापमान सामान्य से भी 5°C ज्यादा है।

गंगा का जलस्तर 58.59 मीटर
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की कमी आई है। आज शहर में गंगा का जलस्तर 58.59 मीटर रहा। वहीं कल यह 58.74 मीटर पर था।

आगरा में पारा 45°C पार
आगरा में रविवार को तापमान 45°C से ज्यादा दर्ज किया गया। आज भी मौसम विभाग ने हीट स्ट्रोक के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां रविवार को गर्मी से एक राजमिस्त्री की मौत होने की खबर आई। हालांकि मौत गर्मी से हुई या कोई और वजह थी, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।