सभी पात्रों के खातों में धन भेजा जा रहा — अखिलेश तिवारी (डीएम सीतापुर)

Lucknow UP
  • सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें
  • बैंकों में भी उचित दूरी बनाकर ही रहे
  • सरकार के नियमों का पालन करें
  • कोई भूखा नहीं रहेगा

सीतापुर से रामलखन की रिर्पोट

(www.arya-tv.com)सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने आम जनता को अवगत कराते हुई बताया है कि कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के साथ महिला जन-धन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत रूपए 500/- की राहत राशि, अनेक योजनाओं के पात्रों की अग्रिम पेंशन, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं दिहाडी मजदूरों को राहत राशि आदि का अंतरण बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित पात्रता के अनुसार बड़ी संख्या में लाभार्थियों की राशि उनके बैंक खातों में प्रेषित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि इस मामले में कुछ लोगो द्वारा यह अफवाह फैलायी जा रही है कि इस आपदा के दौरान अंतरित की राशि का आहरण यदि आपदा अवधि समाप्त होने तक नही किया जाता है तो यह राशि खाते से वापस ले ली जाएगी। इसके कारण बैंकों में अचानक भीड़ बढ़ जाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कठिनाई आती है।

उन्होंने बताया कि यह तथ्य बिल्कुल निराधार एवं असत्य है। खाते मे पात्रता के आधार पर भेजी गई राशि वापस नही ली जानी है, और इस राशि का आहरण लाभार्थी अपनी आवश्यकतानुसार कभी भी कर सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार बड़ी संख्या में एक साथ लोगो के बैंक में आने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि ऐसी भ्रामक अफवाह के संबंध में स्वयं भी जागरूक हों एवं अन्य लोगो को भी जागरूक करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि बैंक, राशन की दुकान आदि स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का ध्यान अवश्य रखा जाय। सावधानी ही बचाव है इसलिये एक दूसरे से कम से कम एक मीटर दूरी पर रहें। हाथों को बार बार साबुन एवं साफ पानी से धुले। खांसते,छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करेंं। भीड़ में जाने से बचें एवं घर में ही रहे।