अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट में हर रोज नए किरदार: रैकेट से जुड़े एक आढ़ती

# ## National

(www.arya-tv.com) ISI के इशारे पर चल रहे अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट में हर रोज नए किरदार सामने आ रहे हैं। रिमांड पर चल रहे उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख ने गुरुवार को वडोदरा पुलिस की पूछताछ में रैकेट से जुड़े एक आढ़ती समेत कई नए चेहरों के बारे में जानकारी दी।

वडोदरा पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सलाउद्दीन ने पिछले एक साल में हरियाणा, लखनऊ और असम में तीन अलग-अलग व्यक्तियों को 59 लाख रुपये भेजे थे। हरियाणा के मेवात निवासी मुबारक को 16 लाख रुपये भेजे गए। लखनऊ के मोहम्मद मुजीब नाम के शख्स को 16 लाख रुपये भेजे गए हैं। असम में रहने वाले सदरुद्दीन नाम के एक व्यक्ति को 7 लाख रुपये भेजे थे। जांच में जानकारी मिली कि सलाउद्दीन ने असम में किसी को 19.50 लाख रुपये भेजे थे। लेकिन, यह किसे भेजा गया पुलिस अभी इसका पता लगा रही है। हालांकि सलाउद्दीन ने यह नही बताया कि तीनों जगह रुपये किस मकसद से भेजे गए। चौंकाने वाली जानकारी यह भी सामने आई कि यह सारा पैसा अनाज मंडी के आढ़ती इस्राइल कासुवाला के माध्यम से पहुंचाए गए हैं।

सलाउद्दीन है मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक, मुस्तफा शेख दुबई का बड़ा हवाला कारोबारी और जौहर वहां के वित्त आयोग के एजेंट के रूप में काम करता है। ये दोनों मुंबई में अपने एजेंटों को पैसे भेजते थे। मुंबई से हवाला का पैसा दूसरे राज्यों में पहुंचाया जा रहा था। गुजरात के वडोदरा, भुज, अमरावती, धूलिया, जलगांव में हवाला का पैसा पहुंचाया गया था। हवाला के जरिए हुए इस पूरे ट्रांजेक्शन की बही बनाकर सलाउद्दीन को भेजी गई थी। इससे पुलिस मान रही कि ट्रांजेक्शन की मॉनिटरिंग सलाउद्दीन ही करता था। लखनऊ एटीएस के सूत्रों का कहना है कि मुस्तफा और जौहर को यहां भी लाकर पूछताछ की जाएगी।