बड़े लक्ष्‍य को पाना जानता है भारत, जानेें क्या है पूरा मामला

# ## National

(www.arya-tv.com) पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिन मुददों को मैने अगर ठान लिया तो उसको मैं पूरा करके ही मानता हूं, जैसे कि मैनें कहा था कि वैक्‍सीन की सौ करोड़ डोज का लक्ष्‍य प्राप्‍त करना, तो मैने करके दिखा दिया।

संयंमित रहते हुए आगे की राह तलाशना, एहतियात के साथ त्‍योहारों का लुत्‍फ उठाना प्रमुख था और ये भी ​कहा था कि कभी भारत को लेकर विश्‍व सवाल उठाता था कि हम टीकाकरण के बड़े लक्ष्‍य को कैसे पूरा कर सकेंगे। लेकिन आज देश की जनता ने उन्‍हें सौ करोड़ डोज लेकर जवाब दे दिया है। अपने संबोधन में और भी कई खास बातें कहीं।

देशवासियों की सफलता ने पूरा किया 100 करोड़ डोज का वादा

21 अक्‍टूबर को भारत ने सौ करोड़ वैक्‍सीन की खुराक देने का लक्ष्‍य प्राप्‍त किया। इसमें 130 करोड़ देशवासियों का सहयोग है। ये पूरे देश और देशवासियों की सफलता है। ये केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि ये इतिहास के नए अध्‍याय की रचना है। ये नए भारत की तस्‍वीर है जो कठिन लक्ष्‍य को हासिल करना जानता है। अपने संकल्‍पों की सिद्धी के लिए परिश्रम की पराकाष्‍ठा करता है।

कवच कितना ही उत्‍तम हो तब भी हमें जब तक लड़ाई चल रही है हथियार नहीं डाले जाते हैं। अपने त्‍योहाारों को पूरी सतर्कता के साथ मनाना है। जैसे जूते पहनकर बाहर जाने की आदत लगी है वैसे ही मास्‍क की भी आदत डालनी है। जिनको वैक्‍सीन नहीं लगी है उसको प्राथमिकता दें। हम सभी प्रयास करेंगे तो कोरोना को जल्‍द हरा सकेंगे।