मेरठ एसएसपी कार्यालय इंसाफ मांगने पहुंची छेड़छाड़ पीड़िता:एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी छेड़छाड़ पीड़ित महिला दबंग आरोपी पर कार्रवाई का शिकायती पत्र लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद एसएसपी दफ्तर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह महिला को पानी पिलाकर उसकी पीड़ा सुनी। एसएसपी से मुलाकात कराई। एसएसपी ने लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

2 दिन पूर्व छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास

मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ पीड़िता एसएसपी कार्यालय परिसर में बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले अकरम ने उसके साथ 2 दिन पूर्व छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था। जब महिला ने मामले की जानकारी अपने पति को दी तो पति ने आरोपी की शिकायत पुलिस लिसाड़ी गेट पुलिस से कर दी। पुलिस से शिकायत करने की जानकारी मिलने पर अकरम अपने साथ जुबेर, शराफत, दिलशाद आदि को लेकर उसके घर में घुस गया और लाठी डंडों से उसके पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

पुलिसकर्मियों ने महिला को पानी पिलाकर सुनी पीड़ा

पीड़िता का आरोप है कि जब उसका देवर अपने भाई को बचाने आया तो आरोपियों ने उसको भी जमकर पीटा। आरोपियों द्वारा मारपीट में महिला का पति और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका देवर जिला अस्पताल में भर्ती है। उसकी गंभीर हालत बनी हुई है। पीड़िता का आरोप है कि मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को महिला अपने परिवार वालों के साथ दबंगों की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। वहीं बेहोश होकर गिर गई।

एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को पानी पिलाकर उसकी पीड़ा सुनने के बाद एसएसपी रोहित सिंह साजवान से महिला की मुलाकात कराई। एसएसपी ने लिसाड़ी गेट पुलिस को मामले में जांचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।