मॉड्यूलर फर्नीचर : घर की रौनक

# Business Lucknow National UP

आर्य टीवी प्रतिदिन अपने दर्शकों को स्पेशल स्टोरी के माध्यम से कोरोना के भय को कम करने के लिए रोचक खबरों को दिखाने की एक कोशिश कर रहा है,यह दर्शकों पर है कि वह हमारे इस प्रयास की सराहना करते हैं कि नहीं। ​फिलहाल आज की स्पेशल स्टोरी में हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना ने रिसर्च करके मॉड्यूलर फर्नीचर के हमारे जीवन में बढ़ते प्रभाव पर अपने ​​विचारों को दर्शकों के सामने व्यक्त किया है। इसके साथ ही मॉड्यूलर फर्नीचर और किचन क्षेत्र में एक्सपर्ट साक्षी कोतरा से अपने दर्शकों को रूबरू करवाया है।

(www.arya-tv.com)आज की इस नयी दुनिया में, जहां लोगों की जेब छोटी हो रही है वहाँ घर भी छोटे होते जा रहे है, इन्हीं सब के चलते कुछ ऐसे नए प्रोडक्ट प्रचलन में है जो आपके घरों के छोटे होने के अहसास को ख़त्म कर देते है और सुंदरता में भी चार चाँद लगाते है।

आज की कवर स्टोरी में होगी बात मॉड्यूलर फर्नीचर के हमारी ज़िंदगी में बढ़ते प्रभाव पर

साक्षी कोतरा
  • आज के इस खास विषय पर हमसे बात करेगी साक्षी कोतरा जी, जिनको इस विषय पर खासा अनुभव है और उत्तर प्रदेश में मॉड्यूलर प्रोडक्ट्स को स्थापित करने में विशेष भूमिका रही है और यह एक जानी मानी एक्सपर्ट है और डी.ए.फ. कंपनी से जुडी हुई है।
  • आज के इस डिजिटल के दौर में, दुनिया बहुत तेज़ी से आगे जा रही है और अपने साथ कई नए प्रोडक्ट्स को भी जनम दे रही है इसकी ही देन है मॉड्यूलर फर्नीचर
  • आइये आपको बताते इससे जुड़ी हुई कुछ रोचक बातें
  • साक्षी जी बताती है कि यह प्रोडक्ट्स नेक्स्ट जनरेशन प्रोडक्ट्स है, पहले यह सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते थे और आम इंसान के बजट से बहार हुआ करते थे। पर इस ग्लोबलाइजेशन के ज़माने में, इनकी डिमांड और आयात दोनों बढ़ा है जिससे इनकी कीमतों में काफी गिरावट आयी है और यह प्रोडक्ट्स आम लोगों की सीमा में आ गये है।
  • वर्ल्ड बैंक की एक स्टडी के अनुसार, भारतीय फर्नीचर बाज़ार विश्व के बड़े फर्नीचरो बाज़ारो में से एक है, करीब 65% की हिस्सेदारी है फर्नीचर सेल्स में।
  • आयात के मामले में भारत शुरू से ही एक बड़ा बाजार रहा है।

इसके फायदों की बात की जाये तो अनगिनत है, लकिन कुछ बातें बेहद महत्वपूर्ण है

  • Easily Adjustable आतार्थ आसानी से समायोज्य। मतलब, यह फर्नीचर छोटी से छोटी जगहों को एवं दिवार के कोनो को धयान में रखते हुए डिजाईन किये जाते है, इस कस्टमाइज फर्नीचर से जगह का पूरा यूटिलाइजेशन होता है और यह देखने में भी बहुत सुंदर होते है।
  • साक्षी जी बताती है कि आज के समय में इसकी बहुत वैरायटियाँ उपलब्ध है। यह हर साइज में मिलते है और घर की जगह के हिसाब से आप इनका चयन कर सकते है। आज मॉड्यूलर फर्नीचर्स कई फिनिश में मिलते है जैसे PVC, Membrane, Acrylic, Ploymer, Glass, PU Paints जिसमे 500 कलर्स के ऑप्शन भी मिलते है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगते है, अगर आप घर का इंटीरियर किसी थीम पर प्लान कर रहे है यह आपके घर में चार चांद लगा देगा।
  • ये फर्नीचर नयी जगह की दुनिया है, जिनको इस्तेमाल करके आप अपने काम करने के दायरे को बढ़ा सकते है और यह फर्नीचर्स आपके काम करने की क्षमता और कॉन्फिडेंस दोनों को बढ़ाते है।
  • यह फर्नीचर्स बहुत fine pieces में होते है जो बहुत ही आकर्षक होते है और बहुत ही सुपीरियर लुक देते है।
  • इनको इनस्टॉल करना डस्ट फ्री होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाला मटेरियल रियूज़एबल होता है। कुछ ब्रांडेड कम्पनियो ने आज बहुत डयूरेबल मटेरियल के साथ इन फर्नीचर्स को बाजार में उतारा है। वह बताती है कि आज उनकी कंपनी हाई क्वालिटी HDHMR बोर्ड्स का इस्तेमाल करती है जिसको फुलफॉर्म है High Density High Moisture Resistant Board, यह बोर्ड दीमक एवं पानी विरोधी होता है और इसकी डेन्सिटी 800 kg/m3 होती है।
  • .आप इनको अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इन फर्नीचर्स के सेक्शन को बढ़ा और घटा भी सकते है। जरुरत पड़ने पर इनको एक जगह से दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है। Customization होने के कारण, रखी हुई जगह पर प्रोडक्ट्स बहुत अच्छे लगते है और घरों की शोभा बढ़ाते है।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/

अब सबसे महत्पूर्ण बात: आपको क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए मॉड्यूलर फर्नीचर्स का चयन करते समय

  • बोर्ड की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि सारा सिस्टम उसी पर काम करता है। जैसा की हमने ऊपर वर्णित किया है कि आप HDHMR बोर्ड चयन कर सकते है।
  • अगर आप मॉड्यूलर किचन बनवाने की सोच रहे है तो Blum, Hettich, Grass या Kessebohmer इन चारों कंपनियो में से आप किसी की इंटरनल फिटिंगस को आप ले सकते है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और आप अपने डीलर से इन ब्रांड्स को यूज़ करने के लिए बोल सकते है।
  • कई दुकानदार और डीलर आपको ज्यादा से ज्यादा मॉड्यूलर फिटिंग्स बेचने की कोशिश करते है तो आप सावधान रहिये की अपनी जरूरत के हिसाब से ही फिटिंग्स का चयन करिये क्योंकि यह सीधा असर आपकी जेब पर डालती है।
  • मॉड्यूलर फर्नीचर्स में स्पेशली मॉड्यूलर किचन में वारन्टी बहुत महत्वपूर्ण होती है इसके बारे में अपने डीलर से जरूर बात करें। साक्षी जी बताती है कोई भी अच्छी कंपनी 10 साल की वारंटी देती है और उनकी कंपनी भी 10 साल की वारंटी प्रोवाइड करती है और लाइफटाइम फ्री सर्विस भी देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्लास पार्टस किसी भी वारंटी का हिस्सा नहीं होते है।

यह पॉइन्ट बहुत महत्वपूर्ण है कि अक्सर हम देखते है कि दो तीन साल बाद फिटिंग्स में जंग लग जाता है या मूवमेंट स्मूथ नहीं होता ऐसे में वारंटी बहुत काम आती है।

  • आजकल कई मॉड्यूलर फिटिंग्स लाइट्स के साथ आ रही तो आप सही तरीके से जांच पड़ताल कर ले की लाइट्स अच्छी क्वालिटी की हो, क्योंकि लाइट अगर बिगड़ गयी तो बदलना बहुत मुश्किल काम होता है। कैबिनेट या वॉर्डरोब के अंदर की लाइट को बदलना एक मुश्किल काम है।
  • यह ensure जरूर करे कि आप जो सामान ले रहे है उनमें कम मेंटेनेन्स वाला मटेरियल इस्तेमाल हो। जिससे आपको बाद में परेशानी न उठानी पड़े।
  • अब बात करते है प्राइस की अगर आप 10 साल वारंटी और हाई स्टैण्डर्ड मटेरियल वाला मॉड्यूलर किचन जो लगभग 10×8 फीट का है उसकी शुरुवाती कीमत 90,000 तक हो सकती है।

अगर आप कोई मॉड्यूलर फर्नीचर ले रहे हो तो इन बातों का धयान रखिये इससे आप अपने पैसे भी बचा सकते है और परेशानी से भी बच सकते है।

जल्द मिलते है एक नए विषय के साथ।

धन्यवाद, आपका दोस्त, विशाल सक्सेना अपने विचार इस aryatvup@gmail.com मेल पर शेयर करें।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/