बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी
- मोदी और योगी सरकारों में शिक्षा बजट में अभूतपूर्व वृद्धि, परिषदीय विद्यालयों करीब 2 करोड बच्चों का नामांकन ऐतिहासिक : डॉ. राजेश्वर सिंह
- शिक्षा के क्षेत्र में एसकेडी सिंह द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय : डॉ. राजेश्वर सिंह
- एसकेडी एकेडमी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने समझाया शिक्षा का महत्व
- एसकेडी एकेडमी के 25वां स्थापना दिवस पर बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान का योगदान अमूल्य
(www.arya-tv.com)लखनऊ। शिक्षा किसी भी राष्ट्र की सशक्त नींव है, देश को सशक्त बनाने में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर बच्चे तक गुणवत्ता परक शिक्षा पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गये हैं, केंद्र सरकार ने इस वर्ष शिक्षा का बजट 11% बढ़ाकर 1 लाख 4 हजार करोड़ किया है।
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल नीतियों के परिणामस्वरूप आज शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि हई है। प्रदेश सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 2 करोड़ से ज्यादा बच्चों ने प्राइमरी स्कूलों में दाखिला लिया, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट में शिक्षा के लिए 80 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उक्त विचार व्यक्त किए हैं सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने।
बता दें कि राजधानी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान समूह ‘एसकेडी एकेडमी’ के 25वें स्थापना दिवस और संस्थान के संस्थापक एसकेडी सिंह के 78वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सरोजनीनगर विधानसभा के अंतर्गत एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना शाखा में किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने एसकेडी एकेडमी के संस्थापक एसकेडी सिंह को जन्मदिन की बधाई दी व संस्थान के गौरवशाली 25 साल पूरे होने पर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने एसकेडी समूह से अपने व्यक्तिगत संबंधों पर बोलते हुए कहा कि एसकेडी एकेडमी मेरे लिए परिवार समान है। एसकेडी सिंह मेरे लिए अभिभावक समान हैं। एसकेडी सिंह ने एक शिक्षक के रूप में समाज को जो योगदान दिया है, वो अतुलनीय है। उन्होंने देश को काबिल इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस दिए। देश के लिए उन्होंने अच्छे नागरिक तैयार किए, जो विदेशों में भी अपनी सेवाएं देकर देश का मान बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षाविद के रूप में एसकेडी सिंह ने अत्याधुनिक और उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान एसकेडी समूह तैयार किया जो 10 हजार से ज्यादा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां के योग्य और अनुभवी शिक्षक बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे है। एसकेडी सिंह का जीवन सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।
जौनपुर के एक छोटे से गांव में रहकर, उन्होंने ग्रामीण विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की, कानपुर के डिग्री कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की, उसके बाद लखनऊ आकर एसकेडी एकेडमी की स्थापना की। शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने का जो कार्य उन्होंने किया है, उससे लखनऊ के साथ-साथ पूरा प्रदेश व देश गौरवांवित है।
उन्होंने आगे कहा कि एसकेडी सिंह एक उत्कृष्ट शिक्षक होने के साथ साथ एक आदर्श पिता भी है। इसका उदाहरण उनके दोनों पुत्र मनीष और आशीष के रूप में हमारे सामने है। एक ओर जहां मनीष सिंह शिक्षण संस्थानों के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा को तकनीकी के साथ जोड़ रचनात्मक प्रगति कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आशीष सिंह चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की सेवा कर अद्वितीय योगदान दे रहे और एसकेडी एकेडमी ज्ञान का भंडार है। यहां जो भी आता है खली हाथ नहीं जाता है। अगर कोई अर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को जो पूरी फीस देने में असमर्थ है तो भी उसे एडमिशन दिया है, साथ ही उसकी योग्यतानुसार उसे स्कॉलरशिप भी दी जाती है। कई बार तो ऐसे बच्चों की फीस माफ तक की गयी है। शिक्षा के प्रकाश से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे, इसके लिए एसकेडी एकेडमी सदैव कार्य करती है, यही इसकी खासियत है जो इसे अन्य संस्थानों से विशेष बनती है।
विधायक ने सरोजनीनगर में किये जा रहे अपने प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि सरोजनीनगर के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। बच्चों की अभिरुचि बढाने के लिए क्षेत्र के सभी 193 परिषदीय स्कूल, जिसमें 22 हजार बच्चे पढ़ते हैं, सभी में सीएसआर के माध्यम से झूले लगवाए जा रहे हैं। अब तक 5 स्कूलों में झूले लग चुके हैं, अन्य स्कूलों में भी जल्द झूले लगने का कार्य जल्द पूरा होगा।
सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि मेरे लिए बेटियों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के सभी 8 डिग्री कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने के लिए मैं प्रयासरत हूं। अब तक 2 डिग्री कॉलेजों में में डिजिटल लाइब्ररी स्थापित हो चुकी है। शेष में जल्द ही डिजिटल लाइब्ररी स्थापित हो जाएगी और हर बेटी डिजिटल साक्षर बनेगी।
एसकेडी एकेडमी के डॉयरेक्टर मनीष सिंह ने डॉ. राजेश्वर सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने पुलिस और ईडी में रहकर देश की सेवा की। अब वो राजनीति में आकर लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहे है। अपने 200 दिनों के क्षेत्र के लिए अद्वितीय कार्य किए है वो कोई भी नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर एवं पूर्व एसकेडी एकेडमी की छात्रा पूजा तिवारी में अपने मधुर सुर से मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी व इस दौरान एसकेडी सिंह की जीवन यात्रा को दर्शाती पुस्तक ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन भी किया गया। इसके बाद केक काटकर एसकेडी सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थापक एसकेडी सिंह, डायरेक्टर मनीष सिंह समेत सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व शिक्षक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।