अरे मत बताइए, कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा भाई…जब PM मोदी ने कमाई पूछकर ली चुटकी

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  काशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं और आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है. पीएम मोदी (PM Modi) ने काशी दौरे के पहले दिन यानी रविवार को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया. इस दौरान वाराणसी में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से भी बातचीत की. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए स्टाल पर जब पीएम मोदी दिव्यांग उद्यमियों से बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने एक दिव्यांग उद्यमी से उनकी कमाई पूछी और फिर इनकम टैक्स का जिक्र कर चुटकी ली. इस दौरान पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज दिखा.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक दिव्यांग उद्यमी से सवाल किया और पूछा, ‘महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है. जब दुकानदार ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया तो पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई मत बताइए…आपके पास कोई इनकम टैक्स की रेड नहीं होने वाली है. कोई ऐसा करता है क्या, आपको लगता है कि इनकम टैक्स वाले को मोदी भेजेगा. आपके चेहरे की खुशी बता रही है. इस पर दिव्यांग कहता है कि नहीं सर, यह आपसे मिलने की खुशी है.’

 प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इतना ही नहीं, पीएम मोदी वहां से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं का उपहार भी देंगे. इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाओं का वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.