मालदीव को महंगी पड़ रही मंत्रियों की बदतमीजी, यूं ही चीन से नहीं गिड़गिड़ा रहे मुइज्जू

# ## National

(www.arya-tv.com) मालदीव को अपने मंत्रियों की बदतमीजी भारी पड़ने लगी है। भारतीयों के ‘बायकॉट मालदीव’ आह्वान से पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था वाले द्वीपीय देश की सांसें उखड़ने लगी हैं।

हालत ये है कि चीन दौरे पर गए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को ड्रैगन के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है कि अपने यहां से और ज्यादा सैलानियों को भेजिए। बायकॉट के अपील की ताप मालदीव तक अभी से महसूस होने लगी है। उसे हॉलिडे पैकेज सस्ते करने पड़ रहे हैं फिर भी पूछ नहीं हो रही।

ट्रैवल एजेंट्स के पास मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए आने वाली इन्क्वॉयरी कॉल्स में जबरदस्त गिरावट आई है। कई भारतीय जो पहले ही हॉलिडे पैकेज खरीद चुके थे, वे उसे कैंसल कराने लगे हैं। आलम ये है कि जनवरी में कई लंबे वीकेंड हैं इसके बावजूद मालदीव के हॉलिडे पैकेज की कीमत में गिरावट आई है।

टूरिज्म मालदीव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस द्वीपीय देश में सबसे ज्यादा सैलानी अगर किसी एक देश से आते हैं तो वह है भारत। यही वजह है कि मालदीव सरकार ने डैमेज कंट्रोल करते हुए भारत, हिंदुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को सस्पेंड करने में देरी नहीं की। लेकिन नुकसान तो हो ही चुका है।

अब उसकी भरपाई के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। उन्होंने चीन की शान में कसीदे पढ़ते हुए उससे और ज्यादा पर्यटकों को मालदीव भेजने की अपील की है। मुइज्जू को चीन समर्थक और भारत-विरोधी माना जाता है। उन्होंने कुछ महीने पहले हुए चुनाव में ‘इंडिया आउट’ का जहरीला कैंपेन भी चलाया था।

हॉलिडे पैकेज हुए सस्ते, फिर भी पूछ नहीं

मांग में कमी के चलते मालदीव के लिए हॉलिडे पैकेज की कीमतें भी औंधे मुंह गिरी हैं। उदाहरण के तौर पर, हैदराबाद से मालदीव के 3 दिनों का पैकेज पहले 55,000 से 70,000 रुपये के बीच में होती था जिसमें हवाई किराया, रहने-ठहरने, खाने-पीने का खर्च भी शामिल था। लेकिन अब ये पैकेज 4,5000 रुपये या उससे भी कम में उपलब्ध हैं।

हैदराबाद के ट्रैवल एजेंट्स बता रहे कि प्रीमियम फाइव-स्टार पैकेज जो कभी ढाई लाख रुपये में पड़ते थे, उसकी कीमत घटकर 2 लाख रुपये से भी नीचे चली गई है। इतना ही नई, ये कीमत आगे और भी ज्यादा लुढ़क सकती है। हैदराबाद से माले के लिए वन-वे फ्लाइट टिकट के 12 हजार से 15 हजार रुपये लग रहे हैं जो पहले औसतन 20 हजार रुपये था।

मालदीव के लिए इन्क्वॉयरी घटी लेकिन अभी कैंसलेशन नहीं : टूर ऑपरेटर्स
हैदराबाद स्थित पंपती एयरोवर्ल्ड हॉलिडे के मैनेजिंग डायरेक्टर नागेश पंपती ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पिछले 3-4 दिनों से मालदीव के लिए एक भी इन्क्वॉयरी नहीं आई है। हालांकि, इस दौरान लक्षद्वीप के लिए हम हर दिन औसतन 30 कॉल्स रिसीव कर रहे हैं।

वैसे पहले से बुक हो चुके हॉलिडे पैकेज का बड़े पैमाने पर कैंसलेशन नहीं हो रहा। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आंध्र प्रदेश-तेलंगाना चैप्टर) के चेयरमैन अब्दुल माजिद फहीम बताते हैं कि अभी तक एक भी कैंसलेशन नहीं हुआ है। इसका संभावित कारण बताते हुए वह कहते हैं,

‘इसकी वजह ये है कि लोगों ने अडवांस में टिकट बुक किए थे और अब आखिरी क्षणों में अगर वे कैंसल कराते हैं तो उन्हें भारी-भरकम कैंसलेशन फी चुकानी पड़ेगी और रीफंड के नाम पर उन्हें लगभग कुछ भी नहीं मिलेगा।’

स्काई ब्रोकरेज ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोइज मेघानी बताते हैं कि संक्रांति फेस्टिवल लॉन्ग वीकेंड्स वाले जनवरी में भी मालदीव में छुट्टियों को लेकर इन्क्वॉयरी में कमी आई है।

वैसे मालदीव में टूरिज्म का कोई सीजन नहीं होता। हर समय ही सीजन है लेकिन जब भी लंबे वीकेंड्स होते हैं तब दक्षिण भारत में मालदीव के लिए बुकिंग आम बात है।