राम मंदिर समारोह में UP के सभी विधायकों को लेकर चलें स्‍पीकर सतीश महाना…अखिलेश के विधायक ने कर दी डिमांड

# ## National

(www.arya-tv.com) तीन बार के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में यूपी के सभी विधायकों को सरकारी तौर पर अयोध्‍या ले चलने की मांग की है। विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी लिखकर सपा विधायक ने कहा है कि वे 22 जनवरी को सभी विधायकों को अयोध्‍या लेकर चलें।

हम राम के कार्यक्रम में जाना चाहते हैं। हम राम मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं। राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि राम हमारे आराध्‍य है। हम तो चाहते हैं कि विधानसभा स्‍पीकर 22 जनवरी को हम सबको लेकर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में चलें।

दूसरी ओर, विहिप का कहना है कि सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को रामलला का निमंत्रण दे दिया गया है। इस पर अखिलेश ने कहा है कि जो निमंत्रण लेकर आए थे उनको हम लोग नहीं जानते हैं। जिनको हम नहीं जानते उनको न न्‍योता देते हैं और न लेते हैं।

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अखिलेश यादव को निमंत्रण गया है, लेकिन अब उनका बयान देखा राम जी बुलाएंगे तो जाएंगे तो मैं इस बात का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं कि समाजवादी पार्टी और उनके अध्यक्ष को राम जी बुलाते हैं या नहीं। अगर नहीं बुलाएंगे तो फिर वहां की जनता को भी स्पष्ट हो जाएगा राम जी नहीं चाहते।

मंदिर शिखर पर लगने वाला 44 फुट लंबा धर्म ध्‍वज दंड पहुंचा अयोध्‍या

अहमदाबाद से तैयार करके राम मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर लगने वाला धर्म ध्‍वजदंड सोमवार को अयोध्‍या पहुंचा। 44 फुट लंबे और साढ़े पांच टन वजन के इस ध्‍वजदंड के साथ 6 अन्य 20 फुट लंबे दंड भी लाए गए हैं।

रामलला के मंदिर का शिखर 161 फुट ऊंचा है। शिखर पर 44 फुट का ध्वज दंड लगने पर यह ज़मीन से 220 फुट ऊंचाई पर लहराएगा। इसे अहमदाबाद से उदय शंकर शर्मा अयोध्या लेकर आए। यह सात महीने में तैयार हुआ है।