मीनू मुमताज का 72 साल की उम्र में कनाडा में निधन:जाने कौन थी मीनू

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) वेटरन अभिनेत्री मीनू मुमताज का कनाडा में निधन हो गया है। उन्होंने 72 साल की उम्र में 23 अक्टूबर की सुबह अंतिम सांस ली। मीनू अपने पति सैयद अली अकबर और तीन बेटियों के साथ कनाडा में रहती थीं। मीनू मुमताज को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था। पिछले दिनों उन्हें एक इंफेक्शन हो गया था जिसके बाद उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी और अब उनका निधन हो गया।

उनके छोटे भाई अनवर अली ने इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आप सबको बताने में बेहद खेद हो रहा है कि मेरी प्यारी बहन मीनू मुमताज का आज कुछ समय पहले ही कनाडा में निधन हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री, प्रेस, मीडिया, फैन्स और दोस्तों का धन्यवाद जिन्होंने इतने सालों में मीनू पर अपना प्यार बरसाया। मीनू के भतीजे नौशाद ने एक इंटरव्यू में कहा, उनकी उम्र 80 के करीब थी इसलिए ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता था। वह बेहद प्यारे लोगों में से एक थीं जिनसे मेरी जिंदगी में मुलाकात हुई।

महमूद की  बहन थीं मलिकुनिस्सा 

मीनू मुमताज का असली नाम मलिकुनिस्सा अली था। वह जाने-माने कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। मीनू कई फिल्मों में मीना कुमारी की सहेली बनी नज़र आई थीं। उन्होंने 1960 के आसपास शुरुआत करते हुए कई हिंदी फिल्मों में काम किया था और इनमें वह अपने कैरेक्टर रोल या गानों में डांसर के तौर पर जानी जाती थीं। उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू सखी हातिम से किया था।इसके बाद बतौर हीरोइन वह पहली बार बलराज साहनी के साथ फिल्म ब्लैक कैट में दिखाई दी थीं। उन्होंने सीआईडी, हावड़ा ब्रिज, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, ताज महल, घूंघट, इंसान जाग उठाम घर बसाके देखो, गजल, सिंदबाद, अलीबाबा, अलादीन, धर्मपुत्र,जहांआरा जैसी फिल्मों में काम किया।