केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक में रैलियों और रोड शो के लिए जारी हो सकता है निर्देश

# ##

(www.arya-tv.com) उत्तर-प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए जल्द ही तारीखों का एलान हो सकता है। चुनाव आयोग कभी भी इसकी घोषणा कर सकता है,लेकिन तारीखों के ऐलान से पहले आज चुनाव आयोग की बड़ी बैठक हो रही है। कहा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ चुनाव आयोग बैठक कर रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच होने जा रहे चुनाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चुनाव आयोग को कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। जिन 5 राज्यों में चुनाव होने है वहां के हालात क्या है? वैक्सीनेशन की स्थिति और हलातों पर केंद्रीय सचिव की जानकारी के बाद ही चुनाव आयोग फैसला करेगा।

तमाम पहलुओं पर कर सकता है चर्चा 

केंद्रीय सचिव के साथ बैठक में चुनाव आयोग कोविड और चुनाव के साथ ही तमाम पहलुओं पर चर्चा कर सकता है। संभव है कि चुनाव आगे इसके लिए अलग एसओपी बनाए। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के लिए कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल और नियम, नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के लिए कोविड संबंधी अनुपालन नियम, राजनीतिक दलों कि बैठकों, सभाओं और समारोह के लिए नियम, डोर टू डोर कैंपेनिंग संबंधी बाध्यताएं और बड़ी रैलियों, रोड शो, कार्यक्रमों के संबंध में नियम और बाध्यता पर अलग गाइडलाइन जारी करें।

 रैलियों को लेकर जारी हो सकता है निर्देश

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली रद्द हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना कैंपेन लड़की हूं, लड़ सकती हूं, मैराथन दौड़ को भी रद्द कर दिया है। साथ ही बड़ी रैलियां ना करने का भी ऐलान किया है। अखिलेश ने भी अपनी जनसभा और यात्रा कैंसिल कर दिया है। संभव है कि चुनाव आयोग भी तारीखों के ऐलान के साथ जनसभा और रैलियों को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी करे। क्योंकि रैलियों में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव रहता है। इससे कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।