लॉकडान में भी चल रही मीट फैक्ट्री, 9 लोग अरेस्ट

Lucknow UP

लखनऊ। लॉकडाउन में भी बाराबंकी के कुर्सी में धडल्ले से आमरून मीट फैक्ट्री चल रही है। इतना ही नहीं रोजाना कर्मचारियों को मीट फैक्ट्री से बस घर से लेने और छोड़ने आ रही है।

मडियांव पुलिस ने चंद्रा ढाल के पास से 9 लोगों को गिरफ्तार किया इसके बाद यह खुलासा हुआ। बस चालक कैलाश यादव समेत 9 महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं।

बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं बाराबंकी में चल रही अमरूंन मीट फैक्ट्री में काम करती हैं। महिलाओं के मुताबिक ठेकेदार प्रमोद और फैक्ट्री मैनेजर वेणुगोपाल कर्मचारियों को लेने के लिए बस भेजते हैं।

बस UP 41 AT 3573 भी अमरूंन फैक्ट्री के नाम पर रजिस्टर्ड है। रात के अंधेरे में रोज़ाना कर्मचारियों को बस लेकर जाती है।

—दूसरे के नाम पर बना COVID-19 पास भी चालक के पास बरामद।
—मडियांव थाने में तैनात एएसआई बृजेश कुमार की तरफ से दर्ज हुई FIR
—IPC की धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मडियांव थाने में केस।
—अमरूंन मीट फैक्ट्री के मैनेजर वेणुगोपाल,ठेकेदार प्रमोद,बस चालक कैलाश यादव और 8 महिलाओ पर दर्ज हुई FIR।
—महामारी के वक्त भी धड़ल्ले से चल रही है मीट फैक्ट्री ।