मेरठ: 2021 के छावनी परिषद के चुनाव में इन्ही मतादाताओं को मिलेगा मताधिकार

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ छावनी की अंतिम वोटर लिस्ट जारी की गई है। अब एक लाख से अधिक आबादी वाली छावनी में केवल 31 हजार तीन सौ 62 मतदाता हैं। छावनी परिषद के आगामी चुनाव में आठ वार्ड में ये ही मतदाता सदस्यों और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। वार्ड के हिसाब से सबसे कम मतदाता वार्ड एक में हैं, जबकि सबसे अधिक वार्ड चार में हैं। वर्ष 2021 में छावनी परिषद का चुनाव में ये मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पिछली बार वर्ष 2015 में जब चुनाव हुआ था तो उस समय 63002 मतदाता थे।

इसमें से करीब 32 हजार से अधिक मतदाता अब बाहर हो चुके हैं। वर्ष 2020-21 की नई वोटरलिस्ट में पिछले चुनाव से आधे से कम मतदाता रह गए हैं। छावनी परिषद ने पूर्व में मतदाता सूची पर आपत्तियों के लिए समय दिया था। सभी तरह की सुनवाई और निस्तारण के बाद अंतिम सूची तैयार हो गई है। छावनी की नई मतदाता सूची में अवैध कब्जे करने वालों, अतिक्रमण करने वालों, झुग्गी-झोपड़ी वालों को बाहर कर दिया गया है। छावनी की नई वोटरलिस्ट में 30 हजार चार सिविल मतदाता हैं, जबकि 1358 मिलिट्री मतदाता हैं।

हालांकि चुनाव के दौरान जो नई यूनिट आती है, वे भी मतदान में हिस्सा लेते हैं। वार्ड एक में सुभाषनगर, वार्ड दो में बकरी मोहल्ला, घोसी मोहल्ला, हंडिया मोहल्ला, वार्ड तीन में मैदा मोहल्ला, जामुन मोहल्ला, वार्ड चार में कबाड़ी बाजार, चाणक्यपुरी, रवींद्रपुरी, वार्ड पांच में दालमंडी, वार्ड सात में टंडैल मोहल्ला और वार्ड आठ में हर्षपुरी, जुबलीगंज मोहल्ले ऐसे हैं, जिसमें एक हजार या उससे अधिक मतदाता हैं। वार्ड छह में एक भी एक हजार से कम मतदाता वाले मोहल्ले हैं। वार्ड तीन में मिलिट्री एरिया से केवल तीन मतदाता हैं। वार्ड चार बंगला एरिया से आठ, मिलिट्री एरिया से 14, वार्ड पांच में मिलिट्री एरिया से 14, वार्ड छह में मिलिट्री एरिया से 24, वार्ड सात से बंगला एरिया से 36 मतदाता हैं। ये सभी मिलिट्री मतदाता हैं।