(www.arya-tv.com) बॉलीवुड इंडस्ट्री आजकल अपनी फिल्मों की कहानी के जरिए लोगों तक मैसेज और सच पहुंचाने की कोशिश में जुटा है।इसी तरह की एक सच्ची घटना के साथ मेकर्स ने ‘सफेद’ का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म का टीजर ट्रांसजेंडर की जिंदगी के ईर्द-गिर्द बुना गया है।‘सफेद’ में मीरा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत में एक लाइन लिखी हुई है। जिसका मतलब काफी गहरा है।
‘इंसान हूं , गाली नहीं’ जैसे डीप डायलॉग के साथ टीजर की शुरुआत की गई हैं।जो लोगों के जहन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। वहीं पूरे टीजर में एक के बाद एक कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं। इस फिल्म में विधवा की जिंदगी की कड़वी सच्चाई भी दिखाने की कोशिश की गई हैं।