- महापौर संयुक्ता भाटिया की सख्ती और लोक मंगल दिवस का असर, भ्रष्टाचार के मामले में हुई कार्यवाही
(www.arya-tv.com)10 मई को लोकमंगल दिवस पर गोमती नगर स्थित 1/50 विशालखंड निवासी विक्रम बरमानी द्वारा महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत कर भवन संख्या सीपी-008 विकास खंड लखनऊ के कर निर्धारण तथा जमा किए गए चेक पर ओवरराइटिंग के संबंध में शिकायत की गयी थी। महापौर द्वारा शिकायत पर प्रकरण की जाँच करने के आदेश दिये गये। महापौर के निर्देश के पालन करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि जाँच आख्या से ज्ञात हुआ कि सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक सुश्री नमिता सिंह एवं लिपिक अमरनाथ द्वारा उक्त भवन का बार-बार कर निर्धारण पुनरीक्षित करते हुए भवन स्वामी को परेशान किया गया जबकि मात्र कर निर्धारण 2010 एवं 2014 में पुनरीक्षित किया जाना चाहिए था। साथ ही जमा किए गए गृहकर की चेक पर ओवरराइटिंग कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने का अनुचित कृत्य किये जाने का प्रयास किया गया। यह भी संज्ञान में आया कि लिपिक अमरनाथ वार्ड रफी अहमद किदवई में वार्ड में तैनात न होने के पश्चात भी वार्ड के भवनस्वामी से बार-बार सेटेलमेंट करने पर दबाव बनाया गया।
प्रारम्भिक जाँच में राजस्व निरीक्षक नमिता सिंह एवं लिपिक अमरनाथ की भूमिका संदिग्ध होने एवं प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने पर आरोप पत्र निर्गत करने हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ किए जाने के आदेश निर्गत किए गए है।