महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ में बन रहे विशाल पार्क का निरीक्षण किया

Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में 10 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य यूपी दर्शन पार्क का स्थलीय निरीक्षण महापौर सुषमा खर्कवाल ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और वर्तमान की वस्तुस्थिति से रूबरू हुई। साथ ही लखनऊ में बन रहे इस विशाल पार्क के प्रवेश द्वार पर लगभग 20 से 25 फ़ीट लम्बी रामानुज सुमित्रानंदन भगवान लक्ष्मण जी की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराये जाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव को दिए है।

यूपी दर्शन पार्क में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के श्रीराम मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर व ताजमहल सहित तमाम ऐतिहासिक इमारतों एवं धार्मिक स्थलों की झलक का दीदार पर्यटक कर सकेंगे। इस पार्क का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है और जल्द ही कबाड़ की वस्तुओं से बनाये जा रहे इस आकर्षक पार्क को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।